ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु रूप से हरेक पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन हेतु संविदा के आधार पर पाँच वर्षों के लिए स्वास्थ्य मित्र,कंपाउंडर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर सेवा देने हेतु ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र मे बीस वर्षों से निरंतर कार्य करने वाली भारत सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड संस्थान रुरल एण्ड अर्बन पब्लिक हेल्थ डेवलपमेंट एसोसिएशन (RUPHDA) के द्वारा उत्तरप्रदेश के सभी जिलों के पंचायत स्तर पर इच्छुक पुरुष/महिला अभियार्थियों का ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है |
कुल पदों की संख्या : 5491 (पुरुष/महिला)
उत्तरप्रदेश के सभी जिलों हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 09/09/2025
वेतन : 16200 से 21200 रुपये तक
उम्र सीमा : 18 से 50 वर्ष तक
शैक्षणिक योग्यता : 10th पास
अन्य योग्यता: किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थान मे न्यूनतम छः माह के स्वास्थ्य सेवाओं का अनुभव
स्वास्थ्य मित्र के कार्य का विवरण : ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सेवा से संबंधित जानकारी पूरे पंचायत स्तर पर देना
वेतन : 19400 से 23400 रुपये तक
उम्र सीमा : 18 से 50 वर्ष तक
शैक्षणिक योग्यता : इंटर पास (किसी भी विषय मे)
अनुभव : किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थान मे न्यूनतम एक वर्ष कंपाउंडर/नर्स के कार्य करने का अनुभव
कंपाउंडर/नर्स के कार्य का विवरण : ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सेवा के केंद्रों पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा देना
वेतन : 21500 से 27500 रुपये तक
उम्र सीमा : 20 से 45 वर्ष तक
शैक्षणिक योग्यता : इंटर पास (किसी भी विषय मे)
अन्य योग्यता: एक वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा
अनुभव : किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थान मे न्यूनतम छः माह के कंप्यूटर संचालन का अनुभव
कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्य का विवरण : ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा चलाए जा रहे केंद्रों पर कंप्यूटर का संचालन करना
सभी पदों हेतु आवेदन हमारे वेबसाईट www.ruphda.co.in के माध्यम से ऑनलाइन भरें जाएंगे , किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा | आवेदन हेतु आवेदक ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र मे अपना व्यक्तिगत,शैक्षणिक और अनुभव से संबंधित विवरण सही सही दर्ज करेंगे | ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र मे आवेदक अपना नवीनतम कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो करेंगे |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क: सभी पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन शुल्क 200/- दो सौ रुपये निर्धारित है, यह ऑनलाइन आवेदन शुल्क हमारे QR Code के माध्यम से देय होगा | आवेदकों द्वारा भुगतान किया गया आवेदन शुल्क आवेदक के ऑनलाइन टेस्ट मे भाग लेने के बाद 20/- बीस रुपये काट कर वापस कर दिए जाएंगे |
नोट: जो आवेदक ऑनलाइन टेस्ट मे भाग नहीं लेगा उसे कोई भी राशि वापस नहीं की जाएगी |
सभी पदों हेतु चयन ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के द्वारा दो चरणों मे की जाएगी | चयन हेतु पहला चरण का ऑनलाइन टेस्ट नवंबर 2025 के दूसरे सप्ताह मे आयोजित की जाएगी और पहले चरण के ऑनलाइन टेस्ट मे चयनित अभियार्थियों का साक्षात्कार दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह मे आयोजित की जाएगी | ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के निर्धारित तिथि की सूचना आवेदक को ईमेल के माध्यम से एक सप्ताह पूर्व मे दे दी जाएगी |
सभी पदों के चयन हेतु परीक्षा और साक्षात्कार से संबंधित सिलेबस अक्टूबर 2025 के दूसरे सप्ताह तक हमारे वेबसाईट पर प्रकाशित कर दी जाएगी
नोट : सभी पदों के चयन का अधिकार संस्थान रुरल एण्ड अर्बन पब्लिक हेल्थ डेवलपमेंट एसोसिएशन के पास सुरक्षित रहेगा , किसी भी पद के चयन हेतु संस्थान रुरल एण्ड अर्बन पब्लिक हेल्थ डेवलपमेंट एसोसिएशन के किसी भी कार्यालय या अधिकारी के पास किसी भी प्रकार की पैरवी या राशि देने को पूर्णतः अवैध माना जाएगा और इससे संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर आवेदक के विरुद्ध न्यायोचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी |
किसी भी तरह के भुगतान से संबंधित,आवेदन रद्द करवाना या अन्य शिकायतों से संबंधित रिपोर्ट करने के लिए आप हमारे वेबसाईट के Contact Us पर जा कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है |
Copyright © 2025 Rural & Urban Public Health Development (RUPHDA) Association - All Rights Reserved.
Powered by RUPHDA Online